मल्लावां/ हरदोई।ईद को लेकर कोतवाली परिसर में प्रभारी एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें ईद के त्योहार को लेकर समस्याओं को लेकर बात की गई। जिस पर किसी ने कोई समस्या न होने की बात कही।
बैठक में शामिल हुए लोगों से ईद के त्यौहार को लेकर समस्याओं के बारे मे एसडीएम ने पूछा । जिस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि त्योहार को लेकर कोई समस्या नही है। कुछ लोगों ने कहा कि ईद के त्यौहार को देखते हुए नगर में घूमने वाले आवारा सुअरों पर रोक लगाई जाए जिसपर प्रभारी एसडीएम रामकुमार यादव ने ईओ मुकेश कुमार निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में घूमने वाले चोरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए जिससे किसी को भी कोई दिक्कत न हो । एसडीएम ने कहा कि सभी लोग शांती के साथ त्यौहार मनाए त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर कोतवाल सुनील सिंह , अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार निगम , खालिद खान, उत्तम मिश्रा , प्रधान मुश्ताक अहमद , रियाज अहमद आदि लोग शामिल रहे।