हरदोई।थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव रक्खापुरवा मजरा दौलतपुर निवासी 11 वर्षीय किशोर कक्षा 06 के छात्र की ननिहाल गाँव सैदापुर स्थित नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव रक्खापुरवा मजरा दौलतपुर निवासी कुलदीप 11 वर्ष पुत्र सोहनलाल रैदास अपने ननिहाल गाँव सैदापुर थाना पिहानी में रहकर कक्षा 06 में पढ़ाई करता था।वही परिजनों के अनुसार 12 मई की सुबह 10 बजे ननिहाल सैदापुर के पास से गुजरी शारदा नहर में कुछ अन्य लड़को के साथ नहाने गया था। नहर में नहाते समय ही अचानक कुलदीप डूब गया जिसकी सूचना अन्य लड़कों ने परिजनों को दी।परिजनों ने पिहानी पुलिस को सूचना दी व ग्रामीणों की मद्दत से किशोर की तलाश शुरू कर दी ग्रामीणों व परिजनों के काफ़ी प्रयास के बाद भी लापता किशोर 3 दिन तक नही मिल सका था।घटना के चौथे दिन 15 मई रविवार के दिन थाना टड़ियावां क्षेत्र के हर्रई पुल कोठी के पास ग्रामीणों ने नहर में शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटना पर पहुँची टड़ियावां पुलिस ने ग्रामीणों की मद्दत से हर्रई कोठी के पास से शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करवाई।किशोर के शव बरामद होने की सूचना पर मृतक के परिजनों ने घटना पर पहुँचकर शव की शिनाख्त कुलदीप 11 वर्ष पुत्र सोहनलाल के नाम से की,जिसके बाद टड़ियावां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त घटना में टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।