अलग अलग स्थानों से शादी प्रोग्राम आये युवकों की दो बाइक चोरी,रिपोर्ट दर्ज
हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर शादी में आये दो युवकों की बाइक चोरी हो गई।पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई।
आपको बताते चलें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव उनौती मे शादी समारोह में शामिल होने जनपद कन्नौज के गाँव डहरेपुर बांगर निवासी अनूप सिंह पुत्र बनवारी सिंह बीती 9 मई की रात थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के गाँव कपूरपुर बहोरन निवासी नीरज कुमार की शादी में शामिल होने गाँव उनौती आए
थे।जहाँ पीड़ित ने एक स्कूल के परिसर के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी थी।कुछ देर बाद पीड़ित अनूप वहां पहुचा बाइक खड़ी न मिली। टड़ियावां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही दूसरी ओर 13 मई शुक्रवार के की रात थाना क्षेत्र गाँव सिकंदरपुर स्थित अनिल पब्लिक महाविद्यालय में थाना क्षेत्र के गाँव बहोरवा निवासी अजय कुमार त्रिवेदी की लड़की की शादी में शामिल होने आए बहोरवा निवासी युवक अवनीश कुमार उर्फ महत्तु पुत्र शिवगोविंद पांडेय ने अपनी ग्लेमर हीरो बाइक महाविद्यालय के पास खड़ी कर दी।कुछ समय बाद वह जब बाइक खड़ी होने वाले स्थान पर आया तो बाइक गायब थी। उक्त मामले में टड़ियावां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उक्त दोनों घटनाओं के विषय में थाना टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि दोनों घटनाओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।