आनलाइन टैक्स जमा करने पर नहीं मिल रही जुर्माने में छूट।
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । अभी हाल ही में सरकार ने कामर्शियल वाहनों के ऊपर लगने वाले टैक्स का जुर्माना सौ प्रतिशत माफ करने का एलान किया था जिससे काफी समय से टैक्स न चुका पाने वाले वाहन स्वामियों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी लेकिन अब वो खुशी फिर मायूसी में तब्दील होती नजर आ रही है। क्योंकि जिले में चल रहे ज्यादातर व्यवसायिक छोटे वाहनों का टैक्स आनलाइन जमा किया जाता है और अभी भी आनलाइन टैक्स जमा करने पर वाहन स्वामियों को छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है और एआरटीओ कार्यालय में वाहन चालकों को ठीक ठाक जानकारी मुहैया नहीं हो पा रही है। जिसमें आटो टैपों चालक इस छूट को पाने से महरूम हो रहे हैं। मालूम हो कि जिले में ज्यादातर आटो चालक बहुत कम पढ़े लिखे है वो अपनी आजीविका चलाने के लिए आटो खरीद कर सवारियों को इधर-उधर ले जाते हैं और अपने कागजात को ठीक कराने या टैक्स आदि भरने के लिए उन्हें एआरटीओ दफ्तर में दलालो का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में वो दलाल इन आटो चालकों से खूब धनउगाही करते हैं जहां एक रुपये का खर्च होता है वहां दस रुपये वसूलते हैं। ऐसे में छूट का लाभ मिलना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। आटो चालकों का कहना है कि यदि आनलाइन टैक्स जमा करने पर छूट मिलने लगे तो उन्हें इसका लाभ पूरा मिलने लगेगा।