कछौना,हरदोई।लालाराम गौसगंज इंडियन ग्रामीण वितरक पर उपभोक्ताओं को जागरूकता बैठक आहूत की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के सही उपयोग व रखरखाव की जानकारी दी गई। छूट से चूक हमारा व परिवार का जीवन खतरे में हो सकता है। एलपीजी फील्ड ऑफिसर तुषार शर्मा ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बताया प्रत्येक 5 वर्ष में एक एलपीजी सुरक्षा होज पाइप को बद लाना आवश्यक है। जिसमें एजेंसी द्वारा 190 रुपये शुल्क लिए जाने का प्रावधान है। पाइप न बदलने पर कोई अनहोनी घटना घटने पर एजेंसी जिम्मेदार नहीं होगी। हमारी एजेंसी पर 5 के०जी० और 10 केजी के सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। सुरक्षा होम पाइप से गैस ऊपर से दिखाई देती है। अधिक जानकारी व सुरक्षा के लिए इंडियन वितरण के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करें।
इस अवसर पर मैनेजर व संचालक मोहित कुमार सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित उपभोक्ताओं ने बैठक में प्रतिभाग किया।