लालाराम गौसगंज इंडियन ग्रामीण वितरक पर शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को किया जागरूक

कछौना,हरदोई।लालाराम गौसगंज इंडियन ग्रामीण वितरक पर उपभोक्ताओं को जागरूकता बैठक आहूत की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के सही उपयोग व रखरखाव की जानकारी दी गई। छूट से चूक हमारा व परिवार का जीवन खतरे में हो सकता है। एलपीजी फील्ड ऑफिसर तुषार शर्मा ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बताया प्रत्येक 5 वर्ष में एक एलपीजी सुरक्षा होज पाइप को बद लाना आवश्यक है। जिसमें एजेंसी द्वारा 190 रुपये शुल्क लिए जाने का प्रावधान है। पाइप न बदलने पर कोई अनहोनी घटना घटने पर एजेंसी जिम्मेदार नहीं होगी। हमारी एजेंसी पर 5 के०जी० और 10 केजी के सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। सुरक्षा होम पाइप से गैस ऊपर से दिखाई देती है। अधिक जानकारी व सुरक्षा के लिए इंडियन वितरण के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करें।
इस अवसर पर मैनेजर व संचालक मोहित कुमार सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित उपभोक्ताओं ने बैठक में प्रतिभाग किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *