हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय कस्बे से खाटू श्याम के लिए 6 मोटरसाइकिल से 12 भक्त रवाना हुए हैं वही श्याम प्रेमियों ने जाने वाले भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए रवाना किया है।कटियारी क्षेत्र के युवाओं में भक्ति भाव देखने को जोर-जोर से मिला है वहीं हरपालपुर कस्बा निवासी राजेंद्र श्रीवास्तव, पारस ,अतुल,शिवम सक्सेना,शैलेंद्र, नरेंद्र यादव, रोहित कुशवाहा,अमन,राजेश,ज्योतिपुरवा गांव निवासी राजेश कुशवहा,ककरा गांव निवासी नीरज कुमार ,गौतम लोग राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं सभी भक्तों रींगस से निशान यात्रा लेकर 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे हरपालपुर से 600 किलोमीटर दूरी 4 दिन में तय करने के बाद खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना की जाएगी इस मौके पर पंकज कश्यप,गोविंद गुप्ता, राम नरेश दिवेदी,अर्पित दीक्षित, गांधी मिश्रा, अंशुल दीक्षित,अजय,विक्कू, सभी श्याम प्रेमियों को फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा करने के बाद कस्बे से रवाना किया है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …