लोगों में थम सा गया है सरकारी सुविधा मिलने का उत्साह
माधौगंज हरदोई।।माधोगज विकास खण्ड के ग्राम भुड्डनपुरवा मजरा बाबटमऊ में शासन की ओर से सीएचसी की सौगात दी गई थी। कई वर्षों के इंतजार के बाद इमारत बनकर तो तैयार हुई लेकिन लोगों में सरकारी इलाज जल्द मिलने की आस भी जग गई थी । गत वर्ष खूब जोर आजमाईश होती रही लेकिन सीएचसी का संचालन नही हुआ। लोगों की माने तो अब धीरे-धीरे समय बढ़ता ही जा रहा है और जो सरकारी सुविधा मिलने की आशा अब निराशा में तब्दील होने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आजादी के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी रकारी सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है फिर भी देरी मरीजों के लिए समस्या बनी हुई है। गांव बाबटमऊ सहित वैशनपुरवा, लश्गरीपुर, खाले पुरवा, भूड़मडैया, मुचुआपुर, धनीगंज, तकिया, भुप्पापुरवा, लक्ष्मणपुरवा, रमपुरवा, कछियनपुरवा, डालपुरवा, मढ़िया, नवाजीपुरवा, जरेरा, साधौपुरवा, बगिया, दुर्जनपुरवा, भुड्डनपुरवा,टपरिया, तौकलाबाद आदि के अलावा दर्जन भर से अधिक गांव व आसपास के दर्जनों गांव निवासी जल्द से जल्द सरकारी व्यवस्था शुरू होने की आस में हैं। सरकारी लाभ लोगों के लिए किसी वरदान से कम नही है। क्षेत्र के कमलेश राजपूत, पंकज , सर्वेश कुमार, मदनपाल, लालाराम, विनोद राठौर, श्रवण कुमार, चन्द्रप्रकाश, तोताराम राजपूत, प्यारेलाल आदि ने बताया कि सीएचसी का संचालन नही होने से क्षेत्र के मरीजों को कस्बे तक जाना पड़ता है। या फिर पड़ोस के जनपद कन्नौज को दौड़ना पड़ रहा है। गम्भीर समस्याओं को लेकर प्राइवेट इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों की मांग है कि नवनिर्मित सीएचसी का संचालन जल्द से जल्द कराया जाए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि Lइमारत विभाग को हैण्डओवर कर दी गई है। जल्द से जल्द सीएचसी का संचालन होगा। लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।