बेनीगंज/हरदोई_प्रदेश सरकार द्वारा गौसंरक्षण हेतु लगातार अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत उमरारी में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी कमल तिवारी ने अपनी ग्राम पंचायत में बनी गौशाला की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की गर्ज से स्वयं कमान संभाले हुए है। प्रतिदिन गौशाला का निरीक्षण करना चारा भूसा दाना पानी के अलावा गौवंश के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं। आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि गौसंरक्षण हेतु जो भी मानक शासन द्वारा तय किये गये है।उनका अधिकाधिक पालन करने का प्रयास किया जा रहा है। गोशाला में भूसा का पर्याप्त भण्डार है। यहां गौवंश हित का अधिकतम ध्यान रखा जा है। उन्हें ठंड से बचाने के लिए सारे टीन सेटों को त्रिपाल आदि से कवर किया गया है। समय-समय पर क्षेत्रीय पशु चिकित्सकों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है। गौशाला को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी है इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान मुन्नी देवी पुत्र दिनेश राठौर पंचायत प्रतिनिधि अमित सिंह सहित तमाम किसान एवं स्थानीय पशुपालक उपस्थित रहे।