January 29, 2026 10:08 am

बिलग्राम , सीएमओ के निरीक्षण में सभी कर्मचारी सतर्क दिखाई दिए

बिलग्राम,हरदोई। सीएमओ डॉ राजेश कुमार तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल में चल रही साफ सफाई को बारीकी से देखा।सीएमओ के निरीक्षण में सभी कर्मचारी सतर्क दिखाई दिए।
सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष ,उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण, लैब, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया। काउंटर पर दवा लेने आये मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। लेबर रूम में भर्ती प्रसूताओं की छुट्टी जल्दी न करने की हिदायत दी।सीएमओ डॉ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 17 जनवरी को डीएम का संभावित दौरा है। उनके दौरे की तैयारियां चल रही है। उन्ही तैयारियों का निरीक्षण करने आये है। जो कमियां पाई गई उनको दूर करने के निर्देश दिए गए। सीएचसी पर चल रही साफ सफाई ब्यबस्था देखकर सीएमओ ने संतोष जताया। सीएमओ ने कर्मचारियो से उनकी समस्या भी पूछी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक के के त्रिपाठी, डॉ विनीत तिवारी, डॉ कपिल देव, डॉ रविकांत शर्मा, अनिरुद्द मिश्रा, अनिल अबस्थी, जीतू वर्मा, दीपू वर्मा, शराफत खां, आसिष वर्मा, नीरज, विपिन यादव, पुनीत यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें