संस्था ने महिलाओं से कराया फ्री में अगरबत्ती बनाने का कार्य, वेतन ना मिलने से आहत महिलाएं आत्महत्या करने को मजबूर, डीएम और एसपी से शिकायत करते हुए की कार्रवाई की मांग
हरदोई। एनजीओ द्वारा कार्य कराने के बाद भी पैसा न देने पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर की एक संस्था ने अगरबत्ती बनाने का कार्य हरदोई की महिलाओं से कराया है। जिसके बाद भी पैसा ना मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। महिलाएं डिप्रेशन में है और आत्महत्या करने की बात कह रही है। महिलाओं ने डीएम और एसपी से शिकायत करते हुए स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर संस्था पर कार्यवाही की मांग की है।
हरदोई शहर के शुगर मिल कॉलोनी निवासी रीतू शर्मा ने एक संस्था पर कार्य कराने के बाद पैसा ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर संस्था द्वारा करीब 400 महिलाओं से अगरबत्ती बनवाने का कार्य कराया गया है। जिसमें उनसे 1165 रुपए जमा कराए गए ₹765 पहले और ₹400 सैलरी से काटने की बात कही गई थी। सितंबर माह से उन्होंने अगरबत्ती बनाने का कार्य किया है। जिसमें उनसे पैसा जमा कराया गया लेकिन बावजूद इसके सामान भेजने के रुपए लेने के बाद भी सामान नहीं भेजा गया है। जिससे महिलाएं प्रताड़ित हैं और वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गई है। महिलाओं ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देते हुए स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर संस्था पर कार्रवाई की मांग की है। रीतू शर्मा ने कहा कि जिले की करीब 400 महिलाएं प्रताड़ित है और वह काफी दिनों से आश्वासन के बाद पैसा ना मिलने से परेशान हैं। गोरखपुर जिले में संचालित उक्त संस्था से प्रदेश के 20 से 25 हजार लोग जुड़े हैं। महिलाओं ने बताया जोकि मेरी ही तरह इस समस्या से रात और दिन जूझ रही हैं। उक्त संस्था स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक रुस्तम अंसारी, फाउंडर आफ़रीन बानो व उनके सहयोगी संजय यादव कुशीनगर व पन्ने लाल महाराजगंज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि अगरबत्ती बनाने वाली संस्था ने कुछ महिलाओं के साथ फ्रॉड किया है। उनको काम कराने के बाद पैसा नहीं दिया गया है जिससे वह आहत है। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है और जांच कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी