हरदोई। बावन कस्बे में हयात फाउंडेशन नामक एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा बेरोजगार युवकों व निराश्रित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों, हाथ ठेला व साइकिल का वितरण किया गया। जिन्हें ₹500 प्रति माह की ब्याज मुक्त किस्त देकर अदा करना है।
लगभग ₹8000 मूल्य की सिलाई मशीन व ₹7500 मूल्य का हाथ ठेला के जरिए बेरोजगार लोग इससे अपना काम धंधा करेंगे और कर्ज की अदायगी तक ₹500 प्रतिमाह अदा करते रहेंगे।
संस्था से जुड़े पूर्व प्रधान समाजसेवी सैयद अनीसुल हसन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हमारी संस्था द्वारा इन वस्तुओं का वितरण किया गया है। इन सिलाई मशीनों और हाथ से चलाए जाने वाले ठेलों से बेरोजगार युवक व निराश्रित महिलाएं कमाई करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकती हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सैयद अनीसुल हसन, सैयद इफ्तिखार उज जमा, भूपेंद्र अवस्थी, संदीप शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, मोहम्मद अदनान, सैयद मुजफ्फर, कामरान आजम ताहा के अतिरिक्त सिलाई मशीन लाभार्थी में मजीदा, संगीता, नूरी, सूफिया, अर्शिया बेगम व हाथ ठेला लाभार्थियों में गंगा बख्श,रईस,भूरा आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट-सचिन शुक्ला