कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर व आसपास क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से नाराज हो कर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार देशराज भारती को सौंपा और नगर की बेपटरी हो गयी विद्युत आपूर्ति दुरुस्त किये जाने की मांग उठाई एसोसिएशन के द्वारा कहा गया है कि
मध्यान्चल विद्युत वितरण खण्ड द्वारा रोस्टर के आधार पर तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत सप्लाई प्रस्तावित है परन्तु बिजली की आपात् कटौती के कारण किसानों की फसले सूख रही है तथा किसान भुखमरी के कगार पर पहुच रहा है. भीषण गर्मी एवं विद्युत की आपात् कटौती के कारण मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसी दशा में रोस्टर के अनुसार विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उक्त मांग पर तीन दिन के अन्दर यदि विद्युत वितरण रोस्टर के अनुसार न कराया गया तो तहसील बिलग्राम क्षेत्र के नागरिक एवं अधिवक्तागण शान्तिपूर्ण अन्दोलन को माध्य होगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम यादव, एडवोकेट रामप्रसाद आर्या, एडवोकेट शिव कुमार पाल, एडवोकेट मंसुखलाल, एडवोकेट सर्वेश कुमार यादव, एडवोकेट ब्रह्मा सिंह, एडवोकेट सज्जाद हुसैन के साथ तमाम अधिवक्ताग मौजूद रहे।