कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम निर्मलपुर निवासी होमगार्ड उमाशंकर गुप्ता उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना की ग्राम सभा निर्मलपुर निवासी उमाशंकर गुप्ता पुत्र शिवप्रकाश उम्र 50 वर्ष एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती हुए थे। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को मृत्यु हो गई।मृतक होमगार्ड कंपनी कछौना से थाना कासिमपुर में इमरजेंसी सेवा 112 में तैनात थे। मृतक के चार बच्चे हैं। मृतक का अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर किया गया। श्रद्धांजलि पूर्व प्रधान सोने लाल गुप्ता, कम्पनी कमांडर राम कुमार, बीओ मंशाराम, बृजकिशोर अवस्थी, धर्मप्रकाश पांडेय, लाल मोहम्मद, प्रमोद कुमार साथी व परिवारजन रिश्तेदार पहुंच कर परिवार को ढाढस बढ़ाया, परिवारजनों ने बताया ब्रेनहेमरेज के चलते मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता