शाहाबाद, 14 से 21 जुलाई तक चलेगा सफाई का महाअभियान

अधिशासी अधिकारी की देखरेख में महा सफाई अभियान का शुभारंभ

14 से 21 जुलाई तक चलेगा महा अभियान

शाहाबाद हरदोई । नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश के नेतृत्व में नगर में सफाई महाभियान का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में नगर की साफ-सफाई को बेहतर करना, सभी पूजा स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर पानी की सफाई, शौचालय एवं गंदे स्थानों को स्वच्छ सुथरा कर एवं नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के आव्हान पर नगर में संचालित किये जा रहे नगर स्वच्छता महाभियान के अन्तर्गत माता के तालाब और मौलागंज क्षेत्र की ओर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होंने मौके पर नालियों की साफ-सफाई कराई। साथ ही चूने का छिड़काव, कीटनाशक दवा छिड़काव एवं फाॅगिंग कराई। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बरसात के जलभराव से होने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए फाॅगिंग एवं कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण भी किया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि इस स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भागीदार बनें। अपने नगर एवं आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ-सुथरा बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। बताया कि सफाई का यह महाअभियान बरसात में गंदगी से राहत देने व नगरों की साफ-सफाई व नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 14 से 21 जुलाई, 2023 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में चेयरमैन नसरीन बानो, सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण भी अपना सार्थक सहयोग प्रदान करेंगे।
इस दौरान पार्कों का सुन्दरीकरण, नगरों के नाले-नालियों की साफ-सफाई, जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने, नियमित कूड़ा उठान तथा नाले-नालियों के निर्माण में गड़बड़ी, स्ट्रीट लाइट की खराबी में सुधार पर ध्यान दिया जायेगा। सावन के महीने में सत्यम, शिवम, सुन्दरम की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जन-प्रतिनिधियों के साथ आमजन भी अपना सहयोग प्रदान करें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा और सफाई व स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना आमजन की सहभागिता के सफाई जैसे कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। इसके लिए एक-दूसरे का सहयोग करें, जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शाहाबाद नगर की स्थिति में बेहतर सुधार हो।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन एक विशेष क्षेत्र वी स्थान पर सफाई का महा अभियान चलेगा।स्वच्छता टीमों का गठन कर सुबह 05 बजे से 01 बजे तक और अपराह्न 01 बजे से रात 09 बजे सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंदिरों और मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई के काम किए जा रहे हैं। इस अभियान के दौरान लेखाकार असद खां,टैक्स इंस्पेक्टर अनस खां तथा सफाई नायक आदि भी मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *