अपराधों पर अंकुश लगाने का अभियान तेज
हिस्ट्रीशीटरों की कोतवाली में कराई गई परेड
शाहाबाद हरदोई । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने का अभियान तेज कर दिया गया है। इसी अभियान के तहत शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के 82 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर कोतवाली में परेड कराई और उन्हें अपराध में संलिप्त न होने की कसम दिलाई। नवागत प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने शहर की अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तेज तर्रार युवा सिपाहियों की एक टीम बनाई है जो शहर के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पल पल नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने शाहाबाद थाना क्षेत्र के समस्त 82 हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर उनकी परेड कराई। परेड के दौरान समस्त हिस्ट्रीशीटर अपने नाम और हिस्ट्रीशीटर की लिखी हुई तख्ती लेकर परेड में शामिल हुए। कई हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध में दोबारा सम्मिलित न होने की शपथ ली। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को हिदायत देते हुए समझाया कि अपराध जगत से नाता तोड़ लें समाज के साथ रहकर सामाजिक गतिविधियों में भाग लें, तो बेहतर होगा। अगर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो फिर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा आज जो हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित रहे हैं इससे जाहिर होता है कि वह अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं उन पर पुलिस लगातार पैनी नजर रहेगी और अगर वह अपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर के कुछ चर्चित हिस्ट्रीशीटर भी अपने नाम और हिस्ट्रीशीटर संख्या की तख्ती लगाए हुए देखे गए।