नारे तकबीर या हुसैन की सदाओं के साथ अंजुमन बज़्मे हुसैनियाँ क़दीम ने निकला चेहल्लुम का जुलूस
बिलग्राम हरदोई।। शोहदा ए कर्बला का चेहल्लुम का जुलुस आज रसूल स.व. के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 जांनिसार साथियों की याद में मनाया गया हर तरफ गम का माहौल था हर तरफ या हुसैन या हुसैन की सदा गूंज रही थी।पेशाखानी हुसैन अब्बास (अमन) ने की
मजलिस को आली जनाब मौलाना सलमान अब्बास आलमपुर बाराबंकी ने ख़िताब किया जुलूस का आगाज़ अंजुमन बज़्मे हुसैनया ने किया इसी जुलूस को आगे मेहमान अंजुमन सिबतैनीया संडीला हरदोई नौहाखानी वा सीनाज़नी करती हुई कर्बला (ईदगाह) तक गई और वहां जलूस का इख़्तेमाम हुआ (समापन) हुआ।
जिसमे तमाम अक़ीदतमंदो ने शिरकत की कामरान ज़ैदी, अनवर ज़ैदी, हसन ज़ैदी, जाफर,इरफान हैदर, रिजवान हैदर, इज़हार कुफी हनी,अशर, सहित तमाम लोग शामिल रहे।
सिक्रेटरी अख्तर अब्बास ने आये हुए सभी मेहमान, मीडिया, प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।