विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निराकरण करने का दिया निर्देश
कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ, बर्राघूमन व समसपुर के ग्राम महेशन मढ़िया के समस्त विद्युत कनेक्शन की ज्वलंत समस्या के बारे में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान आलोक कुमार ने अवगत कराया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने उच्च अधिकारियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। दिए गए पत्र में ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन ने बताया कि विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ, बर्राघूमन व समसपुर के ग्राम महेशन मढ़िया में विद्युत कनेक्शन विद्युत वितरण खंड प्रथम संडीला से संचालित है, जबकि विद्युत सप्लाई विद्युत वितरण खण्ड मल्लावां से होती है। उपभोक्ता दर्द भटकने को विवश हैं, वहीं समय से विद्युत बिल जमा न होने के कारण उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल धनराशि का बोझ होता जा रहा है।इस ज्वलंत समस्या के बारे में ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, परंतु विभागीय अधिकारियों की हीला हवाली के चलते समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का कामयाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर सुविधा होती है। विद्युत बिल उपभोक्ता के जमा न होने से ट्रांसफार्मर बदलने में काफी सुविधा होती है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता