कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के रहुला निवासी संजीव कुमार पुत्र सुरेश पाल लखनऊ में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं बीती 5 मार्च को उन्होंने बिलग्राम थाने पर सूचना दी कि एक स्विफ्ट कार में लखनऊ जाते समय उनका बैग गलती से छुट गया है , जिसमें उनके 02 लैपटॉप व महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं,जिनका मिलना अति आवश्यक है बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के माध्यम से कार एवं कार चालक के संबंध में अहम जानकारी जुटा कर कार चालक से संजीव का बैग बरामद किया, जिसे बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा आज संजीव कुमार को उनके 02 लैपटॉप व महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके सुपुर्द किया ,अपने मह्त्वपूर्ण दस्तावेज व लैपटॉप को पाकर संजीव काफी खुश दिखाई दिये और वो बिलग्राम पुलिस टीम द्वारा किये गए इस सरहानीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।