*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।।थाना बिलग्राम क्षेत्र से एक अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया
कोतवाली पुलिस के अनुसार
अभियुक्त सरमन पुत्र रामनाथ कुहवाहा को मुखबिर खास की सूचना पर पसनेर क्षेत्र के ग्राम नाऊपूर्वा से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला है । पुलिस ने अभियुक्त को धारा 3/25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार करन्यायालय भेजा गया।