*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा श्री साईं सेवा समिति ग्राम निर्मलपुर हरदोई के तत्वाधान में सीता स्वयंबर उत्सव एवं कार्यशाला सेमिनार का आयोजन ब्लॉक क्षेत्र के अतर्छा खुर्द में किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने किया कार्यक्रम में पार्टी कलाकारों द्वारा समाज से विलुप्त होती जा रही गायन, न्रत्य, नाटक, जैसी विधाओं से रुबरु कराते हुए लोगों को जागरुक किया और समाज में लोगों को आनंद मय खुशियों भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया सीता स्वयंबर के मशहूर कलाकार राखी दुबे, संतोष, रूपरत्ना, ममता सिंह, एवं वर्षा सिंह ने सीता स्वयंबर पर नाटक कर वहां मौजूद दर्शक महिलाओं पुरुषों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गये। श्री साईं सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सहित अभय सिंह, राम नरेश, अम्रतलाल दिक्षित, श्रवण कुमार, समाजसेवी प्रथ्वी पाल ने सेमिनार की विस्तृत जानकारी दी साथ ही वक्ताओं को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।