स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया, मनमोहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जगह-जगह तिंरगा झंडा फहराया गया। उपनिवंधक कार्यालय तहसील ब्लॉक में ध्वजारोहण किया गया, नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया,। नगर के वरिष्ठ नागरिकों कवियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को अंगवस्त्रम व फूल माला पहना कर सम्मानित किया
कोतवाली बिलग्राम में प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया,
बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही एसडी पब्लिक स्कूल प्रबंधक कपिल देव ने ध्वजारोहण किया वही एसडी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा जोरदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन भी उपस्थित हुए। इसी तरह से बिलग्राम सीएचसी परिसर से एक तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई जिसका संयोजन दीपा अमित विश्वास द्वारा किया गया तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह, भी शामिल हुए।
इसी तरह गांवों में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षेत्र के रहुला गांव में मदरसा जामिया नूरिया मजहरुल में मौलाना आसिफ व मदरसा मोहम्मद उमर में मुबीन खां ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने कौमी तराने गाये।
बिलग्राम नगर में पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष आसिफ अली (शम्मू)ने उप निबंधक कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) और मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद कन्नौज बाईपास रोड बिलग्राम में जाकर झंडारोहण कार्यक्रमों में भाग लिया और नगरवासियों को स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनायें दी।