बिलग्राम हरदोई ।। किशोरी के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में परिवार को सांत्वना देने आये सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया
बिलग्राम नगर चौराहे पर विकास खंड कार्यालय के निकट सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शफीक खां गुड्डू व उनके समर्थकों ने सादगी के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल व स्थानीय नेता टिल्लू भइया का स्वागत किया।
इस दौरान अंसार खां जेहादीपुर, इलियास खां उर्फ मुन्ना, बब्लू, रेहान, अनीस खां , लल्लू, राशिद अंसारी, बिलाल खां , राजू, युनुस, हुसैन, अनस खां, शादाब अली, मोहम्मद कामिल, शिब्ली आदि मौजूद रहे।