रामगिरी महाराज के अपशब्दों से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं -अनस वास्ती

फातहे बिलग्राम मिशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, और महंत पर कार्यवाही करने की मांग की

*कमरुल खान*

बिलग्राम हरदोई ।। पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लाम के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक बयान पर बिलग्राम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम को ज्ञापन देकर महंत रामगिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है

मंगलवार को फातहे बिलग्राम मिशन के अध्यक्ष बादशाह हुसैन वास्ती,उपाध्यक्ष फैज़ान हुसेन वास्ती व अनस वास्ती की अगुवाई में नगर के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तहसील पहुंच कर महाराष्ट्र अहमद नगर जिले के गंगागिरी महराज संस्थान, सरला धीरमपुर के महंत रामगिरी महाराज के द्वारा इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ किये गये कथित रूप से आपत्तिजनक बयान पर विरोध जाहिर किया और राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी के चलते नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी को सौंपा और महंत पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि महंत रामगिरिराज महाराज द्वारा जारी की गई वीडियो रिकॉर्डिंग जिसमें पैगम्बरे इस्लाम के व्यक्तित्व पर अभद्र टिप्पणी की गई है जो कि एक संज्ञेय अपराध बनता है उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये साथ ही पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के सम्मान में दुस्साहस के विरुद्ध कानून बनाया जाए ताकि कोई व्यक्ति दोबारा ऐसा दुस्साहस न कर सके।इस दौरान सय्याद सालार वास्ती, एडवोकेट सज्जाद हुसैन, वाजिद हुसैन, अब्दुल रहमान, शजर हुसैन, एडवोकेट मकबूल फारुकी, माजिद हुसैन, अब्दुल अली, मुनाजिर हुसैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को धूमधाम से निकली झंडायात्रा

नगर के झंडा मेले में आकर्षक झांकियों/झूमरियों ने मन मोहा *कछौना, हरदोई।* जेष्ठ माह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *