बिलग्राम हरदोई, 16 नवंबर 2025: भारतीय किसान यूनियन भानु ने आज अपने संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कमर खान ने बिलग्राम क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां सौंपीं, जिससे स्थानीय स्तर पर किसानों की आवाज को बल मिलेगा। 16 नवंबर 2025 को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मोहम्मद कमर खान ने आसिफ खान को बिलग्राम ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही, जमाल खान को युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा, छोटे खान और शकील को यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें संगठन का सक्रिय सदस्य बनाया गया।यह नियुक्तियां किसान आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगी और स्थानीय मुद्दों पर मजबूत पैरवी सुनिश्चित करेंगी। यूनियन के पदाधिकारियों ने इन नए सदस्यों का स्वागत किया और किसानों के हितों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।















