बिलग्राम (हरदोई): क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी एन. राम ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए कमर कस ली है।

वे लगातार क्षेत्र में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ले रहे हैं, ताकि कोई भी मतदाता छूट न जाए और सूची पूरी तरह सटीक बने।इस क्रम में उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक आशिष सिंह आशू को विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म सौंपा।

इसके साथ ही पूर्व सांसद अंजू बाला और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भाई राजेश पाठक को भी ये फॉर्म प्रदान किए गए। यह कदम न केवल प्रशासनिक सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि राजनीतिक नेताओं को भी मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल करने की एक सराहनीय पहल है।

उपजिलाधिकारी के इस प्रयास से मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में नई गति आएगी और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पक्षों का सहयोग सुनिश्चित होगा। क्षेत्रवासियों में इस पहल को लेकर उत्साह है, जो आगामी चुनावों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।















