उर्स में पहले दिन कस्बे में घुमाई गयी चादर आज रात बाद नमाज़ ए इशा होगी उलेमाओं की तकरीर
बिलग्राम हरदोई। । नगर के मोहल्ला सुल्हाड़ा कि बड़ी मस्जिद हज़रत हुसैन मियां वाहिदी की सरपरस्ती में आज बाद नमाजे असर सय्यद मीर ज़ाहिद रहमतुल्लाह अलैहि का पहला कुल शरीफ मनाया गया।और चादर का जूलूस नगर के विभिन्न गलियों में घुमाया गया। खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया से होते हुए चादर पण्डित जी वाली गली से पीपल चौराहा होते हुए खानकाहे वाहिदिया में वापस पहुंची जहां पर सय्यद मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैहि कि दरगाह पर चादर पोशी की गई।
उर्स के संयोजक सय्यद हुसैन मियाँ वाहिदी ने बताया कि आज रात बाद नमाज़ ए इशा जलसे का प्रोग्राम होगा जिसमे मुल्क के नामवर खतीबों की तकरीर सुनने को मिलेंगी।