हरदोई।आज बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, और काले कृषि कानूनों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कछौना में जिला महासचिव शशिबाला वर्मा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। ब्लॉक अध्यक्ष सन्तराम वर्मा द्वारा बाजार चौपालों का भी आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि इस त्यौहार भाजपा ने जनता को मंहगाई का उपहार दिया है।युवाओं को किया बेरोजगार।काले कृषि कानूनों को थोपकर किसानों से विश्वासघात किया गया।किसानों को अपनी धान की फसल औने पौने दामों पर बेचनी पड़ी और गेंहू की फसल का न्यून्तम समर्थन मूल्य मिलने की कोई गारंटी नहीं दिख रही।जिला महासचिव शशिबाला वर्मा ने कहा कि मंहगाई पर भाजपा ने जनता से झूठ बोला है।इन पंचायत चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया जाएगा।इस अवसर परमोहम्मद अकील,मोहम्मद रोशिब, नवनीत, रघुवीर, देवेंद्र, मुनेंद्र,गंगाराम,गोविंद, शैलेन्द्र कुमार शामिल हुए।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …