बीमारी से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर जान दी
बिलग्राम हरदोई।। शनिवार की रात बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जँहगीरापुर मजरा अलीगढ़ निवासी आसमा पुत्री रामनाथ उम्र 18 वर्षीय ने घर के एक कमरे में छत के कुंडे में अपने दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका का भाई नीरज कुमार रैदास के अनुसार उसकी बहन लम्बे समय से अवसाद की समस्या से परेशान थी।जिसके चलते उसने अपना जीवन खत्म कर दिया।घटना की रात आसमा ने दूसरे खाली मकान में छत के कुंडे में दुपट्टा की सहायता से फांसी पर झूल गया।
पीड़ित भाई ने कोतवाली पुलिस को जाकर पूरे प्रकरण की सूचना दी।इस घटना के बाद परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।