कासिमपुर,हरदोई।विकास खंड बेंहदर क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहंदर और ग्राम सभा बेहंदर कला में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास रखा ट्रांसफार्मर 48 घंटों से खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत लाइनमैन, व जेई ओम प्रकाश से की गई तो उन्होंने बताया कि हमने पीआर बना कर भेज दिया है। आज गाड़ी आएगी तो आज ही लगवा दिया जाएगा। उसके बाद में उन्होंने एसडीओ संडीला का दूरभाष नंबर दिया। जिस पर वार्तालाप के लिए संपर्क करना चाहा तो एसडीओ द्वारा वार्तालाप करना ही उचित नहीं समझा गया। जबकि कोविड-19 महामारी के कारण शासन द्वारा आंशिक लाकडाउन घोषित किया गया है। घर पर ही रहने के लिए शासन द्वारा आदेश दिया गया है।
आपको बताते चलें कि कॉमन हेल्थ सेंटर बेहंदर में विद्युत आपूर्ति खराब होने के कारण कई प्रकार की मेडिसिन खराब होने का खतरा हो सकता है।वही लोगों को विद्युत आपूर्ति ना मिलने से उन्हें अंधकार में रहना पड़ रहा है।