11 वर्ष पूर्व हो चुकी है मृत्यु, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा
हरपालपुर,हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में किशोरी के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोपी युवक समेत 11 वर्ष पूर्व जिसकी मृत्यु हो गई ,उस पर भी मुकदमा दर्ज करा दिया है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 4 मई को कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 26 अप्रैल को गुटैया गांव निवासी भोला 17 वर्षीय उसकी पुत्री को लेकर फरार हो गया था। इसमें उसके चचेरे भाई राम श्री, सीताराम कमलेश व रामनाथ एवं भतीजे नीरज ने उसकी मदद की थी। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।इधर जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित की ओर से मृतक रामनाथ को आरोपी बनाया गया है जिसकी मौत लगभग 11 वर्ष पूर्व हो चुकी है। बताते चलें कि रामनाथ के पुत्र ने बताया है कि उसके पिता की मौत फांसी पर लटकने से हुई थी।फिर भी पुलिस ने मेरे पिता को मुकदमे में आरोपी बना दिया है हालांकि पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है वहीं युवक भोला पुलिस की हिरासत में है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि तथ्य सामने आने के बाद मामले में आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।