November 18, 2025 2:01 pm

शादी कराने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

कछौना/हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा हथौड़ा के ग्राम कोरिहाना में एक बड़ा रोचक मामला संज्ञान में आया है। जिसमें शादी कराने के नाम पर मध्यस्थ व्यक्ति ने परिजनों से धीरे-धीरे करके लाखों रुपए ऐंठ लिए और अपने साथियों की सहायता से परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए तिलक का कार्यक्रम भी करा डाला। लेकिन जब बुधवार को बारात धूमधाम से बताए हुए स्थान पर पहुंची तो वहां उस नाम का कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। जिससे बारात बेरंग वापस लौट आई। इस घटना से बाराती पक्ष को स्वयं के ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसकी गांव में काफी जोर-शोर से चर्चाएं चल रही हैं।बताते चलें ,ग्राम कोरिहाना में मध्यस्थ युवक विकास पुत्र शिवराम निवासी उसरियापुर थाना मल्लावां 1 माह पूर्व गांव में आया और उसने खुद का परिचय दूर के रिश्तेदार के रूप में देते हुए वहीं गांव में रुक गया। परिजनों को झूठा प्रलोभन देते हुए बताया कि वह उनके लड़के की शादी कराना चाहता है। इस बात से परिजन काफी खुश हुए। उसने बताया कि उनके परिचित बेंहदर के गांव जलालापुर में हैं। वहां से उसने शादी कराने का प्रलोभन दिया। विकास ने परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए अपने चार साथियों को बुलाकर 7 मई को तिलक कार्यक्रम भी गांव में करा दिया तथा 19 मई को शादी की तारीख सुनिश्चित हुई। इससे परिजन काफी खुश थे तथा शादी की तैयारी में जुट गए। शादी की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने अपनी दो भैंसों को भी बेच दिया।मध्यस्थता कर रहे युवक ने लड़के पक्ष वालों से धीरे-धीरे करके लगभग डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। लड़केपक्ष वाले सभी रस्मों को पूरा करके बुधवार को बारात लेकर बताए गए स्थान के लिए रवाना हुए, परंतु वह युवक बीच रास्ते से ही भाग निकला।बारात जब बताए गए स्थान पर पहुंची, तब वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि उस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां पर नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में लड़के पक्ष वालों को खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ। उधर वह युवक वापस गांव आकर उनकी बेटी को फोन करके बारात चलने के लिए गांव से बाहर आने को कहा। लड़की ने पूरी बात परिजनों को बताई,बारात के नाम पर अन्य महिलाएं भी तैयार हो गई। जब सभी महिलाएं बारात जाने के लिए गांव के बाहर पहुंची तो अन्य महिलाओं को देखकर वह युवक भाग खड़ा हुआ। मामले की नजाकत को समझते हुए ग्रामीणों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कछौना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी युवक एवं उनके साथियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें