सभी जनपदवासी निडर होकर कोरोन वैक्सीन जरूर लगवायें:- राजेश अग्निहोत्री
हरदोई। धर्मशाला रोड पर स्थित क्षत्रिय भवन में कोरोना योद्वा ग्रुप की ओर से आयोजित निःशुल्क टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने भाजपा टीकाकरण प्रभारी राजेश अग्निहोत्री के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि जनपद, प्रदेश एवं देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए समस्त भारतवासी प्राथमिकता पर कोरोना वैक्सीन लगवायें।
टीकाकरण प्रभारी श्री अग्निहोत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 45 वर्ष से ऊपर के महिला व पुरूषों तथा 18 से 44 वर्ष तक के युवक एवं युवतियों को स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं/कोरोना योद्वाओं के सहयोग के अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा रहा है और सभी जनपदवासी निडर होकर कोरोन वैक्सीन जरूर लगवायें। कैम्प में जिला सूचना कार्यालय के रविन्द्र मोहन सहित अनेक लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया। टीकाकरण कैम्प में कोरोना योद्वा ग्रुप के अशोक सिंह, अखिलेश गुप्ता, नवल किशोर व पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।