January 31, 2026 6:31 am

एस पी ने महिला डेस्क व बैडमिंटन कोच का किया उद्घाटन

हरदोई।टड़ियावां कोतवाली परिसर में एसपी अजय कुमार ने पहुंच कर नवनिर्मित महिला डेस्क व बैडमिंटन कोच का शुभ उद्घाटन किया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कोतवाली टड़ियावां में शस्त्रों के रखरखाव का भौतिक निरीक्षण किया। कार्यालय में रखे दस्तावेजों का भी निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर व आरक्षी आवासों की सफाई का भी जायजा लिया। थाना स्टाफ को कोविड-19 के पालन के लिये मास्क व सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने पर सुंदर प्रकाश डालते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी बरतने के लिए कुछ आयुर्वेदिक घरेलू नुक्से के बारे में सभी को जानकारी देकर कोरोना लड़ाई के प्रति जागरूक किया।इसके साथ साथ समस्त क्षेत्रों के चौकीदारों व कोतवाली प्रहरी से रूबरू होते हुए सभी को अपने अपने कार्यों को सत्य कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ करने से आदेशित करते हुए चौकीदारो को साइकिल व टॉर्च का वितरण करते हुए, अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्त करने के लिए निर्देशित किया। चौकीदारों ने टार्च और साइकिल पाकर एस पी अजय कुमार का धन्यवाद अदा करते हुए अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निर्वहन करने का वचन दिया। कोतवाली परिसर का कोरोना प्रोटोकॉल का सुचारू रूप से पालन करते हुए देखकर एसपी ने प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय में बैठकर अपराध संबंधी जानकारी ली।अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कोतवाल प्रभारी राय सिंह को निर्देशित किया। कोतवाली परिसर की साफ सफाई और साज सज्जा से संतुष्ट होते हुए प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा ,इसी तरह अपने कर्तव्यों का हमेशा निर्वहन करते रहो। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राय सिंह उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें