500 रुपये रिश्वत लेने का आरोप
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने जांच और कार्यवाही के दिए निर्देश
हरदोई।जिले में एक मरीज को भर्ती करने के नाम पर रिश्वतखोरी का आरोप एक फार्मासिस्ट पर लगा है।दरअसल फार्मासिस्ट और मरीज के तीमारदार के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जिसमें तीमारदार मरीज का इलाज ना होने पर फार्मासिस्ट से दिए गए रुपए वापस देने की मांग कर रहा है। ऐसे में किसी ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने पूरे मामले में फार्मासिस्ट के खिलाफ जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मामला हरदोई जिले के जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष का है।जहां मरीज के एक तीमारदार और फार्मासिस्ट कमल गौतम के बीच वाद-विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आरोप है कि एक मरीज को जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष में लेकर उसके तीमारदार पहुंचे थे।जहां मरीज को भर्ती करने के नाम पर 500 रुपये की रिश्वत ली गयी। चिकित्सक ने मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया,जिसके बाद मरीज को भर्ती और उसका इलाज न करने पर तीमारदार ने फार्मासिस्ट के साथ रुपए वापस करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।इस बाद विवाद का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।इस मामले में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और जांच के लिए एक टीम गठित की है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी।