माधौगंज/हरदोई।सीएचसी में खुशहाल परिवार दिवस जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अयोजित शिविर में पहुंचे एडिशनल सीएमओ ने शिविर का निरीक्षण किया।
अस्पताल में गुरुवार को आयोजित खुशहाल परिवार दिवस के शिविर में डॉक्टर प्रशांत रंजन ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सीमित परिवार की परिकल्पना के लिए सभी महिला पुरुषों को जागरूक होना अति आवश्यक है। दो से अधिक बच्चों के परिवार को सरकारी सुविधाओं का लाभ नही दिया जाएगा। परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि पी पी आई यू सीडी,आई यू सी डी,अंतरा इंजेक्टेबल में 44 इंजेक्शन लगाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों भी अपना दायित्व समझे। छोटा परिवार हमेशा तरक्की व खुशहाली की ओर अग्रसर रहता है। अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी कराएं। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ डॉक्टर वरुण रावत,मोहम्मद वकील,विभव चतुर्वेदी, सागर वर्मा, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।