January 31, 2026 7:35 am

अखिलेश की रथ यात्रा से बहेगी बदलाव की बयार :बब्बू

पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष ने 350 से अधिक सीटों पर सफलता का किया दावा
शाहाबाद।समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू और जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निकाली जाने वाली रथ यात्रा के शुभारम्भ में ही मिलने वाले बड़े जनसमर्थन से बदलाव की क्रांति साफ दिखने की बात कही गई।

शाहाबाद पूर्व विधायक के निवास मो बलाइकोट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि युवा दिलों की धड़कन और हम सबके मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी विकास रथयात्रा की शुरुआती सफलता ने दिखा दिया है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को प्रदेश की सत्ता सौंपने जा रही है।उन्नाव और कन्नौज से शुरू हुई रथयात्रा में उमड़ने वाला लोगो के स्नेह और समर्थन से पूरी तस्वीर साफ हो गई है।उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर से इतिहास दोहराएगी।पूर्व विधायक ने कहा कि अखिलेश के रथ यात्रा से बदलाव की क्रांति की शुरुआत हो चुकी है।युवा वर्ग के साथ सर्वसमुदाय के लोग सपा की सरकार बनाने को ठान चुके है।।पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार दमनकारी रही है और उसने सदैव सच पर पर्दा डाला है।उसका ताजा उदाहरण मीडिया का उत्पीड़न करके ईडी की कार्रवाही का भय दिखाया जा रहा है।चुनाव नजदीक आते देख सरकार द्वारा नेताओ,मीडियाकर्मियों आदि के उत्पीड़न के उद्देश्य से छापेमारी की जा रही है।हकीकत यह है कि केंद्र सरकार अपनी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने पर उतारू है।उन्‍होंने कहा कि इसका जवाब भाजपा के खिलाफ मतदान कर प्रदेश की जनता 2022 में देगी।सर्वसमाज की जनता ने पूरा मन अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिये बना लिया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने कहा कि सच बोलने वाले कभी किसी कार्रवाही से नही घबराते।विकास के नाम पर जीरो साबित होने वाली भाजपा की नैया डूब रही है।जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि मिशन 2022 में समाजवादी पार्टी इस बार 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ का घड़ा भर चुका है और जनता इनके अच्छे दिनो के हसीन सपनो की हकीकत भी समझ चुकी है।आज गांव गांव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात होती है।अखिलेश जी की 300 यूनिट बिजली फ्री और गरीबो को आवास देने की योजना की घोषणा से लोगो में क्रांति आ चुकी है।इस मौके पर प्रधान सतीश सिंह,पूर्व प्रधान धनपाल राजपूत,जय सिंह,पूर्व प्रधान अशोक यादव,आनन्द राजपूत,सभासद लक्ष्मी त्रिपाठी,कृष्ण कुमार,नन्हे त्रिवेदी,शेरू राजपूत,कलेक्टर वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें