January 31, 2026 11:42 am

सत्र 2021 और 22 के लायंस क्लब हरदोई विशाल के अध्यक्ष बने गौरव सिंह भदौरिया

हरदोई।सत्र 2021 और 22 के लायंस क्लब हरदोई विशाल के अध्यक्ष  गौरव सिंह भदौरिया बनाए गए हैं।
आज एक स्थानीय होटल में लायंस क्लब हरदोई द्वारा जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लायंस क्लब हरदोई के अध्यक्ष गौरव सिंह भदौरिया, सचिव अनुज सेठ, कोषाध्यक्ष अनूप पुरी को चुना गया। इसी के साथ डिस्ट्रिक्ट 32 b21में जोन चेयरमैन अवध बिहारी मिश्रा, कैबिनेट में राजवर्धन श्रीवास्तव और अखिलेश गुप्ता को चुना गया। क्लब के फास्ट गवर्नर हरगोविंद सेठी ने पूरे वर्ष लायंस क्लब द्वारा किए गए कार्य का वर्णन करते हुए कहा, इस महामारी में दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ी सेवा कार्य है। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजवर्धन श्रीवास्तव ने बताया, हमारा क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट में 26 जनवरी को जेल में महिला और पुरुष बंदियों को स्वल्पाहार दैनिक जीवन में आने वाली साबुन मंजन उपलब्ध कराना, जुलाई माह में 100  वृक्षों को रोपित करना, जाड़े के दिनों में जरूरतमंदों को वस्त्र और कंबल वितरण करना, अनाथ बच्चों को पढ़ाना लिखाना का खर्च शामिल है। हरदोई के डिस्टिक हॉस्पिटल में बर्न वार्ड बना हुआ है वह परमानेंट प्रोजेक्ट है। साथ ही सीतापुर आई हॉस्पिटल और संकरा आई हॉस्पिटल कानपुर के माध्यम से साल में 6 महीने गांव गांव जाकर लायंस क्लब की टीम के माध्यम से गरीब और निर्धन लोगों की आंखों की जांच चश्मा दवा और मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया जाता है। इस कार्यक्रम के मौके पर क्लब में 3 नए मेंबर  संजय जायसवाल, संजय अवस्थी, केशव गुप्ता शामिल किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें