हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को जनपद में विभिन्न फसलों में उच्च स्तर की उपलब्धता प्राप्त करने, नवीन तकनीक विकसित करने, नवाचार करने तथा कृषक उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं में योगदान करने वाले कृषकों को कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा और कार्यक्रम में महिला कृषकों की सहभागिता अनिवार्य रूप से करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये हैं कि 15 अगस्त को होने कृषक सम्मान कार्यक्रम के लिए स्थल एवं सम्मानित होने वाले कृषकों का चिन्हिीकरण कार्य कार्यक्रम से पहले पूर्ण करायें तथा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों आमंत्रित करने एवं कृषि विभाग से संबंधित विभाग पशुपालन, उद्यान, मत्स्य आदि के माध्यम से कार्यक्रम में कृषकों के प्रति सरकार चलाई जा रही लाभप्रद योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन कराकर कृषकों को जागरूक करें।















