हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 18 अगस्त 2021 को उनके द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राजकीय ऊसर प्रक्षेत्र कासिमाबाद, हरदोई को मॉडल फार्म के रूप विकसित किये जाने सम्बन्धी की जांच करने के उपरान्त अपरान्ह 01 बजे विकास खण्ड कार्यालय भरावन का निरीक्षण किया जायेगा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …