गौसगंज चौकी प्रभारी आदित्य कुमार मौर्य ने पेश की मानवता की मिसाल
घायल महिला को अपने वाहन से पहुँचाया अस्पताल
हरदोई।जिले के थाना क्षेत्र कासिमपुर के अंतर्गत सण्डीला- गौसगंज मार्ग पर स्थित सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज कहली के पास डंपर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार चालक राकेश पुत्र सियाराम निवासी कलौली व महिला शकुन्तला पत्नी शिवदयाल निवासी कलौली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे गौसगंज चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार मौर्य ने महिला को गंभीर चोट आने पर अपने वाहन से कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। यह देखकर ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज आदित्य मौर्य के सराहना की।