हरदोई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें कल से 12 सितम्बर से जय भारत महासम्पर्क अभियान के दूसरी कड़ी में” हर गाँव कांग्रेस अभियान” के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि “हर गांव कांग्रेस अभियान” के अंतर्गत ग्राम सभा अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों का चयन होना है।यह अभियान 24 से 12 सितम्बर तक चलेगा।इसी बीच 6 सितम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा जिसमें जिला कमेटी, शहर कमेटी, न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी नव कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र में बीस दिन तक वार्डों में बैठक करके वार्ड इकाइयों का गठन सुनिश्चित करना है।