बिलग्राम/हरदोई।थाना क्षेत्र के ग्राम इटौली में फूस के छप्पर में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें भरा सामान जलकर राख हो गया।
कोतवाली में पीड़ित ओम प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के किनारे मेरा फूस का एक बंगला है जिसमें भूसा लकड़ी जलाने वाले उपले आदि रखे हुए थे।देर रात उस गोदाम में आग की लपटें उठने लगी ,जब मैने वहां जाकर देखा तो उठती लपटों की रोशनी में गांव के ही मुझे दो व्यक्ति प्रेमचंद व पिंकू दिखाई दिये, जिससे मुझे यकीन हो गया कि पुरानी रंजिश मानते हुए ही इन लोगों ने आग लगाई है। मैने 112 डायल कर कोतवाली में शिकायत की थी।आज तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।