हरदोई।जिले के मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम टुमुरकी निवासी डॉक्टर तौहीद खान के लड़के ने आज सुबह अपने कमरे में खुद को रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या करली गोली मारने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। और पूरे मामले की जाँच की जा रही है। तबतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …