कछौना/हरदोई।समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत रविवार को ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा की अध्यक्षता में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दो ब्लाकों के 19 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। नवदंपति को बर्तन, कपड़े व आभूषण उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
मालूम हो कि कछौना ब्लाक के 13 जोड़े विवाह बंधन में बंधे,वहीं विकासखंड कोथावां के 6 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। 18 जोड़ों का हिंदी रीति रिवाज से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया,एक जोड़े का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई। इस दौरान बैंडबाजे भी बजे। वधुओं को 35 हजार की चेक एवं उपहारों में ज्वेलरी, गृहस्थी की आदि भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा,इन लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सरकार द्वारा गरीब लोगों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण योजना हैं। जिसमें परिजनों के ऊपर अनावश्यक आर्थिक दबाव नहीं पड़ता है। व्यक्ति अपने पुत्र और पुत्री का दहेज रहित विवाह की नई पहल है। ऐसे नवविवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से उपहार स्वरूप कुछ धनराशि व घरेलू सामग्री भी प्रदान की जाती है। प्रचार-प्रसार के अभाव में जो लोग वंचित हो गए हैं, खंड विकास अधिकारी व एडीओ समाज कल्याण को निर्देशित करते हुए कहा आगामी तिथि में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शादी समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए, जिससे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। पात्रता के आधार पर आवेदन लेकर शामिल करें। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही क्षम्य नहीं है। प्रचार-प्रसार के अभाव में क्षेत्र के सामाजिक संगठन व गणमान्य नागरिक आशीर्वाद से देने से वंचित रह गए हैं। वह भी इसमें शामिल होकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी राजवती, समाज कल्याण एडीओ जगत सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल,ब्लाक प्रमुख पति अमरनाथ,ग्राम प्रधान गण व ब्लॉक कर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।