हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला आठ दिन पूर्व बलात्कार की शिकार पीडित महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की लगाई है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर खेत में खड़ी तिल्ली की फसल में घास काटने के दौरान तमंचा दिखाते हुए बलात्कार करने का आरोप लगाया था। हरपालपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। महिला लगातार थाने से लेकर उच्च अधिकारियों के रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर चक्कर लगा रही है लेकिन पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल सका है