14 वर्षीय किशोरी के पिता ने गांव के व्यक्ति पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
हरपालपुर/ हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने अपने ही गांव के एक युवक पर अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही अवनीश उर्फ उदयवीर पुत्र कृष्णपाल ने उसके घर के बाहर मौजूद उसकी पुत्री को बुरी नियत से पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।















