हरदोई। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अलका पांडे के कुशल आजादी का अमृत महोत्सव अक्टूबर 2/10/21 से नवंबर 14/11/21 तक विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दिए निर्देश के अनुपालन में राजकीय सम्प्रेषण गृह में शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह द्वारा की गई।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिला महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पांडे द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी दी तथा संविधान के मौलिक कर्तव्य भी बताए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह महिला कल्याण अधिकारी सुश्री प्रियंका पांडे राजकीय संप्रेषण गृह अधीक्षक व स्टाफ आदि मौजूद रहे।