बिलग्राम हरदोई। । शासन के निर्देशानुसार दिनांक दिनांक 28.10 2021 से 4.11 2021 तक नगर पालिका परिषद बिलग्राम में दीपावली मेले का आयोजन बीजीआरएम इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। मेले का उद्घाटन आज दिनांक 28 10.2021 को अपराहन 2:00 बजे हबीब अहमद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम एवं श्रीचंद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलग्राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के पूजन अर्चन से की गई। इस मौके पर नगरपालिका के सम्मानित सभासद गण, नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले के उद्घाटन के मौके पर सीताराम सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल बिलग्राम द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त मेले में पटरी विक्रेताओं के स्टाल फूड स्टॉल मंजन के झूले सांस्कृतिक अन्य शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार के कट आउट व बैनर एवं स्टाल लगाए गए स्टाल लगाए गए हैं। मेले के आयोजन के संबंध में व्यापक स्तर पर पालिका द्वारा प्रचार प्रसार निरंतर कराया जा रहा है।