पाली/हरदोई।प्रकाशोत्सव के चंद घंटे ही शेष बचे हैं, नगर के रामलीला मैदान में सजी आतिशबाजी की दुकानों पर खरीददारी के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें दीपावली के मौके पर युवाओं के उत्साह को बया कर रही हैं।
पाली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान लगने वाले मेले की समाप्ति के बाद अधिकतर दुकानदार अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुके हैं, उनके स्थान पर दीपावली के उत्सव को देखते हुए आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें सज गई हैं जिसे एक बार फिर रामलीला मैदान की रौनक वापस आ गई है। ऐसे में जबकि प्रकाशोत्सव के चंद घंटे शेष बचे हैं दीपावली उत्साह से उत्साहित युवा वर्ग भारी संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचकर आतिशबाजी की दुकानों से पटाखे सुतली बाले बम राकेट चरखी घनघोर अंधेरी रात में रंग बिरंगी रोशनी छोड़ने वाली महताब अनार फुलझड़ी आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कोई अप्रिय घटना न घटे,इसके लिए प्रशासन की मनसा अनुरूप दुकानदारों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।